जानिए एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में किसकी बन रही है सरकार

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। सोमवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेंसियों के द्वारा किये गए एग्जिट पोल (Exit Poll) के रूझान आ गए हैं और हर कोई राज्य में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहा है।

आपको बता दें कि पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ था, जिसमें सौराष्ट्र-कच्छ (Saurashtra-Kutch) और दक्षिण गुजरात (South Gujarat) की कुल 89 सीटों को शामिल किया गया था। इन जगहों पर औसत 62.89 प्रतिशत रहा। जबकि उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। दूसरे चरण में थराद सीट पर सर्वाधिक 78.02 प्रतिशत और नरोदा सीट पर सबसे कम 45.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

एबीपी के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को 134 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस को 37, आम आदमी पार्टी को 7 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। दूसरी ओर टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125 से 130 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस को 40 से 50 और आप को 3 से 5 सीटें मिलने की बात कही गई है। इंडिया न्यूज ने अपने सर्वे में बीजेपी को 117-140, कांग्रेस को 34-51, आप को 6-13 और अन्यों को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में बीजेपी को 128-148, कांग्रेस को 30-42 और आप को 2-10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 129, कांग्रेस को 43 और आप को 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

आपको बता दें कि 2017 में इसी तरह के ‌एग्जिट पोल में बीजेपी को 150 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन उस समय पाटीदार सहित दलित-ठाकोर समाज के आंदोलन के रूप में मुद्दों के कारण वास्तविक परिणाम कमजोर रहे थे और बीजेपी को 99 सीटें मिलीं थी। कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी।