
इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 74 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिक निभाई है। जिमी एंडरसन (James Anderson) और ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने 4-4 विकेट लिए।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भले ही यह मैच जीत लिया हो, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। सोमवार को 5वें दिन की शुरूआत में अंग्रेज ड्राइविंग सीट पर थे। दोपहर होते-होते मेजबानों ने बाजी मारी। हालांकि शाम ढलते-ढलते इंग्लिश गेंदबाजों ने पलटवार किया। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 579 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, तो पाकिस्तान को आखिरी पारी में 343 रन बनाने थे। एक समय पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी दिखी थी, लेकिन वह 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।