गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान जारी

गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान को देखते हुए हर कदम पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार, गुजरात के 14,382 मतदान केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।

आपको बता दें बीजेपी (BJP) के अलावा कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं।