गुजरात में आज थमेगा पहले चरण का प्रचार

गुजरात (Gujarat) में पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों (89 Assembly Seats) पर मतदान होना है। इसके बाद 5 दिसंबर को बाकी बची 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएँगे। गुजरात में आज शाम को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। राजनीतिक दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां हो रही है। बीजेपी की तरफ से आज जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भावनगर और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गांधी धाम में चुनाव प्रचार किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda) समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन सीटों पर प्रचार किया, जहां पहले चरण के चुनाव होने हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Arvind Kejriwal and Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) भी आम आदमी पार्टी की ओर से प्रचार कर चुके हैं। राज्य में कांग्रेस (Congress) के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ग, अशोक गहलोत (President Mallikarjun Kharag, Ashok Gehlot) चुनाव प्रचार कर रहे हैं।