
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के चांदनी चौक इलाके (Chandni Chowk Locality) में भीषण आग लग गई। यह आग भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (Bhagirath Palace Electronic Market) में गुरुवार रात लगी है। दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कूलिंग प्रक्रिया अभी भी जारी है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, गुरुवार की रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि भागीरथ पैलेस बाजार में गुरुद्वारे के पास दुकान संख्या 1868 में आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब 50 दुकानों में फैल गई। अब तक 40 दमकल गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।