
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Famous Aactress Jacqueline Fernandez) को एक बड़ी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में आज (24 नवंबर 2022) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में सुनवाई होने वाली थी। हालांकि, कोर्ट में जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर कोई बहस नही हुई और सुनवाई को 12 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया।
आपको बता दें कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के बाद से ही जैकलीन मुश्किल में हैं। जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों के गिफ्ट दिए थे और इस मामले में अब तक कई लोगों से अलग-अलग पूछताछ हो चुकी है। फिलहाल 12 दिसंबर को अदालत का फैसला आने के बाद ही पता चलेगा कि जैकलीन को इस मामले में राहत मिलती है या फिर उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।