
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पालम इलाके (Palam locality) में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी केशव (25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी केशव (Keshav) ने अपनी दादी दीवानो देवी, पिता दिनेश, मां दर्शना और बहन उर्वशी की हत्या कर दी। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि युवक नशे का आदी है और इसके लिए वह परिजनों से पैसे की मांग कर रहा था। मना करने पर युवक ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, हाल ही में परिजन उसे नशा मुक्ति केंद्र से लेकर आए थे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहाँ खून ही खून नजर आ रहा था। आरोपी ने कमरे में बहन की हत्या की, वहीं फर्श पर उसकी लाश पड़ी थी। कमरे में पलंग पर दादी का शव मिला। वहीं बाथरूम में माता-पिता का शव मिला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।