
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) से एक सनसनीखेज खबर आई है। जहाँ एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली गांव की है। यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का? इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव का है।