बीसीसीआई ने चयन समिति को किया बर्खास्त

टी20 विश्व कप हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को चयन समिति (selection committee) के मुख्य चयनकर्ता (chief selector) के पद से बर्खास्त कर दिया है। उनके साथ-साथ उनकी टीम के सदस्य रहे देबाशीष मोहंती, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह (Debasish Mohanty, Sunil Joshi and Harvinder Singh) को भी चयन समिति से हटा दिया गया है। इनमें से कुछ 2020 तो कुछ 2021 में सिलेक्टर बने थे। आमतौर पर सीनियर सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल चार साल का होता है। इन्हें हटाने के बाद अब बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इसके लिए आखिरी तारीख 28 नवंबर है।

आपको बता दें कि चेतन के कार्यकाल में भारतीय टीम 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गई थी। चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति के बर्खास्त होने के पीछे भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन भी रहा।