
फ़िलिस्तीन (Palestine) के ग़ाज़ा पट्टी से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ग़ाज़ा पट्टी की एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य एंव नागरिक आपात अधिकारियों ने कहा कि घनी आबादी वाले जाबालिया शरणार्थी शिविर में चार मंजिला रिहायशी इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास (President Mahmoud Abbas) ने इस घटना को राष्ट्रीय त्रासदी घोषित किया और मृतकों के लिए दुख व्यक्त किया।