ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका

ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले में मुस्लिम पक्ष को वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) से एक बड़ा झटका लगा है। जिला कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष (Muslim side) की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की सुनवाई के योग्य माना है। ज्ञानवापी परिसर में पूजा के अधिकार और मुस्लिम पक्ष के प्रवेश पर रोक लगाने की हिंदू पक्ष की याचिका को कोर्ट ने स्वीकर कर लिया है। हिंदू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने कहा, वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुकदमे की स्थिरता को चुनौती देने वाली मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी।