
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले (Solan District) में स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यह घटना सोलन जिले के धर्मपुर के पास सिहारड़ी गाँव की है। जहाँ एक निजी स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। ये मजदूर नेपाल के रहने वाले थे। घटना धर्मपुर के पास सिहरड़ी गांव में कल शाम (16 नवंबर 2022) करीब साढ़े चार बजे हुई है। ये मजदूर स्कूल की दीवार बनाकर उसे 4 फीट की ऊंचाई तक खड़ा कर रहे थे कि अचानक भारी मलबा दीवार की तरफ से गिर गया, जिससे तीनों मजदूर मलबे में दब गए। प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।