
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के साकेत कोर्ट (Saket Court) ने श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) में आफताब पूनावाला के नार्को (Narco) टेस्ट की अनुमती दे दी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। पुलिस का कहना है कि आफताब पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली पुलिस इस नार्को टेस्ट के जरिए मोबाइल और हथियार बरामद करना चाहती है। आपको बता दें इससे पहले मंगलवार को पुलिस को जंगल से शव के 13 टुकड़े मिले थे।
आपको बता दें कि आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली स्थित एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। इसके बाद 18 मई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े किए। आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया। वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देर रात जंगल में फेंकने के लिए जाता था। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था। ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो।