दिल्ली में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, शव के किए 35 टुकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में जघन्य अपराध का एक मामला सामने आया है। जहाँ आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या कर दी। फिर शव को टुकड़ों में काटा और अलग-अलग दिनों में शव के टुकड़े जंगल में फेंक दिए। जानकारी के मुताबिक हत्यारे ने शव के 35 टुकड़े किए थे, जिन्हें 18 दिनों में दिल्ली के अलग-अलग जंगलों में फेंके थे। रात 2 बजे इस काम को अंजाम देने निकलता था। इस हत्याकांड को 5 महीने पहले अंजाम दिया गया था। इस मामले का खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली थी। वह एक कॉल सेंटर मे काम करती थी। वही उसकी पहली मुलाकात आफताब से हुई थी। जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई, लेकिन यह रिश्ता दोनों के परिवार वालों को मंजूर नहीं था। जब परिवार वालों ने साथ नहीं दिया तो दोनों भागकर दिल्ली आ गए और किराए का मकान लेकर रहने लगे।

पुलिस के मुताबिक, लिव-इन में रहने के दौरान श्रद्धा ने शादी के लिए कहा तो आफताब आनाकानी करने लगा। इस पर दोनों में विवाद हुआ और एक दिन आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कट दिए। बदबू न आए इसके लिए एक बड़ा फ्रीज खरीदा। उसमें शव के टुकड़े रखे। बीच-बीच में वह एक-एक अंग को एक थैले में भरकर महरौली के जंगलों में फेंक देता था। वह शव के छोटे-छोटे टुकड़े करता था, ताकि किसी को पता न चले कि यह मानव के शव के टुकड़े हैं।