
आज (14 नवंबर 2022) से 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India International Trade Fair) का आगाज हो गया है। यह मेला राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के प्रगति मैदान लगा हुआ है। यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा। पांच दिन बिजनेस डे यानी कॉर्पोरेट कंपनियों और बड़े बिजनेस हाउस के लिए निर्धारित हैं। आम लोगों को 19 नवंबर से इस ट्रेड फेयर मे जाने की अनुमति होगी। इस मेले में 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं। बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र इस मेले का पार्टनर स्टेट है, जबकि उत्तर प्रदेश और केरल फोकस स्टेट के तौर पर रहेंगे। इस ट्रेड फेयर में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी करेंगी। जानकारी के मुताबिक, इनमें ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के एक्जीबिटर्स शामिल हैं।
आपको बता दें कि आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर में एंट्री 19 नवंबर से होगी। जिसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है। दिल्ली के 67 मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीद सकते है। टिकट लेने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है।