![4](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/11/4-6-696x497.jpg)
तेलंगाना (Telangana) में सूर्यापेट जिले (Suryapet district) के मुनागना मंडल केन्द्र के बाहरी इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक ट्रैक्टर ट्रॉली के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुनागला गांव के करीब 38 लोग पास की सागर नहर के बांए किनारे पर स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में महापड़ी पूजा में शामिल होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे।
ट्रैक्टर ट्रॉली गलत रास्ते से आ रही थी और विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और लोग उसके नीचे दब गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।