जम्मू-कश्मीर में तेज रफ्तार बस हुई दुर्घटना का शिकार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (kupwara) जिले में आज एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। हादसा कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा (Handwara) के वातायिन इलाके में हुआ है।

बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होने के कारण अचानक पलट गई। हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी यात्री की इस हादसे में मौत नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और घायलों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी पूरी तरह से विस्तृत जानकारी का इंतजार है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।