
गुजरात (Gujarat) में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने वाले है। इस चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात सरकार के लंबे समय तक संकटमोचक रहे जय नारायण व्यास (Jay Narayan Vyas) ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। आज (05 नवंबर 2022) उन्होंने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पिछले हफ्ते ही जय नारायण व्यास ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय नारायण व्यास 2007 से 2012 तक गुजरात सरकार में मंत्री थे। अब देखने वाली बात होगी कि वह किस पार्टी में शामिल होते हैं, क्योंकि कुछ दिनों पहले उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मुलाकात की है। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के संपर्क में भी होने की बात कही जा रही है।