इसुदान गढ़वी बने आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

गुजरात (Gujarat) में अगले महीने विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं। जिसके चलते आम आदमी पार्टी (aap) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुजरात के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया कि इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

आपको बता दें कि पंजाब की तर्ज पर केजरीवाल ने पिछले सप्ताह ही गुजरात के लोगों से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की अपील की थी। जिसके बाद आज (4 नवंबर 2022) मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया। राज्य में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

आपको बता दें कि इसुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में हुआ था। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। पत्रकारिता के अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया।