मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बस और कार की भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul District) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कल देर रात परतवाड़ा रोड स्थित झाल्लर में हुआ है। जहाँ एक बस और टवेरा कार की टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 5 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी शवों को झल्लार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है, जहाँ उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। वहीं, इस हादसे में एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, झल्लार गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बस और कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से 11 में से 7 शव निकाल लिए। बाकी 4 शवों को कार से काटकर निकाले। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए संवेदना जताई है। पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।