दिल्ली में एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में वायु प्रदूषण (air pollution) का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुँच गया है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आज भी कोहरा छाया हुआ है। जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है।

आज दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुँच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 418 श्रेणी में पहुँच गया है। आज सुबह (3 नवंबर 2022) नोएडा में एक्यूआई (AQI) 393 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में माना जाता है। वहीं हवाई अड्डे (airport) के टर्मिनल 3 के पास एक्यूआई 333 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी माना जाता है और गुरुग्राम (Gurugram) में एक्यूआई 318 के साथ वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है। आंनद विहार में 449, मुंडका में 422, वजीरपुर में 434, नरेला में 429, बवाना में 447, अलीपुर में 419, अशोक विहार  में 433, जहांगीरपुरी में 455 और इंडिया गेट पर 419 दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में पंजाब में अब तक तीन हजार से ज्यादा जगहों पर पराली जलाई जा चुकी है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, पंजाब में 3,634 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। वहीं, हरियाणा में 166, उत्तर प्रदेश में 25, मध्य प्रदेश में 284 और राजस्थान में 63 जगहों पर पराली जलाई गई हैं।