जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों (security forces) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहाँ सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ पुलवामा के अवंतीपोरा (avantipora) में हुई है। इस मुठभेड़ में लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ये तीनों आतंकी सुरक्षाबलों के कैंप में 2019 पुलवामा जैसे फिदायीन हमले की फिराक में थे। मुख्तार भट सीआरपीएफ के एएसआई और आरपीएफ के दो जवानों की हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि उन्हें कल रात (1 नवंबर 2022) इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। टीम की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल, एक एके 56 राइफल और एक पिस्टल बरामद की है।