
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के नरेला (Narela) इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अब तक दो लोगों की जलकर मौत हो चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। आग से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुँची। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
आपको बता दें कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त अंदर आठ से दस लोग मौजूद थे। आग फैलते ही ये लोग अंदर ही फंस गए। फिलहाल दमकल की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं।