![8](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/10/8-6-696x497.jpg)
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में एक बार फिर जनता को महंगाई (Dearness) का झटका लगा है। दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार ने सीएनजी (CNG) के रेट बढ़ने के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ऑटो का मीटर अब शुरुआती डेढ़ किलोमीटर के लिए 25 के बजाय 30 रुपये से डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया लगेगा। नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कीमतों में बढ़ोतरी से दिल्ली में करीब 97,000 ऑटो चालकों को निश्चित रूप से राहत मिल सकती है, लेकिन इसका सबसे बुरा असर इसमें सवारी करने वाले और मध्यम वर्ग को होगा। इससे पहले दिल्ली सरकार की किराया समीक्षा समिति ने ऑटो किराए में 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। वहीं, टैक्सियों के बेस फेयर में 15 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था। पिछली बार 2019 में ऑटो का किराया बढ़ाया था, तब सीएनजी की कीमत 44 रुपये थी, जो अब 75 रुपये को पार कर गई है।