आज़म खान को हुई तीन साल की सजा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सबसे बड़े नेता आज़म खान (azam khan) को भड़काऊ भाषण (inflammatory speech) देने के मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल कैद की सजा सुनाई है। उन पर 6 हजार रु. का जुर्माना भी लगाया गया है। इस फैसले के साथ ही उनकी विधायकी जानी तय मानी जा रही है। जहाँ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर (Rampur) की एक एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने तीन साल की सजा सुनाई है। हालांकि सजा सुनाने के बाद कोर्ट ने आज़म खान को जमानत दे दी।

आपको बता दें कि 2019 के आम चुनाव के दौरान उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रामपुर के तत्कालीन कलेक्टर आंजनेय कुमार सिंह (Anjaneya Kumar Singh) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप था। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही आजम खान मई में जेल से बाहर आए थे।