रांची के खादगढ़ा में एक बस में लगी आग, 2 लोगों की मौत

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Capital Ranchi) में दिवाली के दिन एक बस में आग लग गईं। जहाँ आग में झुलसने से सो रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह आग सोमवार देर रात बस में लगी है। दीपावली के मद्देनजर बस के अंदर दीया रखा गया था। जिससे बस में आग लग गईं। इस दौरान बस में सो रहे दोनों लोग झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस हादसे में मरने वालों की पहचान चालक और परिचालक के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) की है। रात में बस स्टैंड पर पूजा अर्चना करने के बाद चालक मदन व परिचालक इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर ही सो गए। इस दौरान किसी तरह बस में आग लग गईं, जिसमें बस चालक और परिचालक दोनों जिंदा जल गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच की जा रही है।