भारत-चीन सीमा सटे माणा गांव पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (21 अक्टूबर) उत्तराखंड के दौरे पर थे। उन्होंने उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम और बद्री विशाल के दरबार में पूजा-अर्चना की। पीएम की पूजा का ‘प्रसाद’ उत्तराखंड को कई विकास कार्यों के सौगात के रूप में मिला। उन्होंने छठी बार बाबा केदार और दूसरी बार भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी भारत-चीन सीमा से सटे माणा गाँव पहुँचे। उन्होंने माणा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि माणा गाँव भारत के अंतिम गाँव के रूप में जाना जाता है। अब मेरे लिए देश की सीमा पर बसा हर गाँव पहला गाँव है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की सीमा पर बसे ये गाँव हमारे देश के पहरेदार हैं। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि देश के 130 करोड़ लोग मेरे लिए भगवान के रूप हैं। साथ ही उन्होंने नाम न लेते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रख है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं। देश में अब गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने केदारनाथ में रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। यह लगभग 9.7 किमी लंबी होगी और गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगी, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से घटकर लगभग 30 मिनट हो जाएगा। रोपवे पर 2,430 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वही पीएम ने करीब 1,000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।