मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पटाखा गोदाम में विस्फोट, 4 की मौत

दिवाली (Diwali) से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहाँ एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal firecracker factory) में भीषण विस्फोट हो गया। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गईं। जबकि 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इस मकान में कई किराएदार भी रहते थे। इसी घर में जमील खान का परिवार भी रहता था। जमील की पत्नी और एक बच्चे के साथ एक अन्य की मौत हो गई। यह हादसा आज सुबह 11 बजे हुआ है। यह घटना मुरैना जिले के बनमौर कस्बे के जैतपुर रोड की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।