
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) से आबकारी नीति मामले में सीबीआई कार्यालय में पूछताछ जारी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें तलब किया है। सीबीआई द्वारा उन्हें तलब करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूरे मामले को दूसरा स्वतंत्रता संग्राम कहा और आरोप लगाया कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) ने रविवार को कहा कि मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के एजेंट हैं जो अरविंद केजरीवाल का खजाना भर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिस समय उन्हें हिरासत में लिए गया वे धरना दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं से धरना स्थल खाली करने को कहा था, लेकिन संजय सिंह ने कहा, ”हम तब तक नहीं जाएंगे जब तक मनीष सिसोदिया अंदर हैं। जिसमें आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।