कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी

देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल (political party) के लिए आज का दिन अहम है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 4 बजे तक होनी है। जिसमें पहला वोट पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने डाला है। राज्य कांग्रेस समितियों के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि (निर्वाचित बोर्ड के सदस्य) मतदान करेंगे। आपको बता दें कि दो दशक बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं और 1997 के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होंगे। 19 अक्टूबर को इस चुनाव के नतीजे आएंगे। इस चुनाव में सीधा मुकाबला संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक रहे सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) और गांधी परिवार के बेहद खास माने जाने वाले दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बीच है।