
टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले शमी को स्टैंड बाई खिलाड़ियों में रखा गया था। शमी ने पिछले दिनों एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास किया था और बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे।
दीपक चाहर के चोटिल होने और शमी के मुख्य टीम में शामिल होने के बाद सिराज और शार्दुल की जगह बनी है। सिराज और शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सिराज एकदिवसीय श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।