सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर हुआ है। जहाँ बीएमडब्ल्यू (BMW) कार पर कंटेनर चढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और यूपीईडीए (Police and UPEDA) की टीम ने मौके पर राहत और बचाव कार्य किया। घटना हलियापुर थाना क्षेत्र की है।

कहा जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुल्तानपुर की ओर जा रही थी। उसी समय लखनऊ की ओर से उसी सड़क पर एक तेज रफ्तार कंटेनर आ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अंदर बैठे चारों लोग और उसका इंजन दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया। साथ ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का सिर और हाथ 20-30 मीटर दूर गिर गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।