![Screenshot_5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot_5.jpg)
उत्तर प्रदेश के बम्हरौली के रहने वाले जिलानी ने अपनी बेटी जरीना कि मई 2022 में सारंगपुर, घूरपुर के निवासी अफज़ल से निकाह किया था। शादी के पांचवें दिन अफज़ल को नौकरी करने लिए सऊदी जाना पड़ा। पति के जाने के बाद जरीना अपने मायके चली आई। शुक्रवार शाम को जिलानी अपने काम पर निकल गया।
उसकी बेटी जरीना वीडियो कॉल करके अपने पति से बात कर रही थी। शादी के बाद तुरंत विदेश चले जाने पर और जल्दी न लौटने को लेकर बातचीत चल रही थी। जरीना की मां भी उनकी बातचीत का हिस्सा बनी हुई थी फिर वह कमरे से बाहर चली गईं। इस दौरान जरीना ने कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह फांसी लगाकर जान दे देगी। वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान ही युवती ने कमरे में फांसी लगा ली।
जरीना ने शुक्रवार को विदेश में रह रहे अपने पति अफज़ल को वीडियो कॉल करके कहा कि जब विदेश में ही रहना था तो शादी क्यों की। यह बोल कर पत्नी ने फांसी लगा कर खुद को मार डाला। आपको बता दे कि शादी के बाद पति के साथ महज चार दिन गुजारने वाली युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से युवती के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पूरामुफ्ती पुलिस पहुंची और आगे की विधिक कार्रवाई को अनजाम दिया।