
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले में गुरुवार को दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नैनीताल हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब सात बजे गुड़वारा गांव के सामने हुआ है। हाईवे पर तेज रफ्तार से यू टर्न ले रही कार ने अचानक संतुलन खो दिया और मिठाई की दुकान के सामने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को रौंदते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। कार की चपेट में आए प्रेम पाल (28) और कमल (24) की मौके पर ही मौत हो गई।