पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के एक घर में धमाका, 1 की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी मेदिनीपुर (East Medinipur) के पंचकुडा (Panchkuda) में बम विस्फोट की घटना सामने आई है। जहाँ बम बनाते समय यह भीषण धमाका हुआ है। धमाका इतना भीषण था कि जिस घर में बम बनाया गया था, वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। बम विस्फोट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच की जा रही है।