हरियाणा के रोहतक में गीजर में लगे सिलेंडर में धमाका, 7 घायल

हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) की एकता कॉलोनी (Ekta Colony) में आज सुबह एक मकान में सिलेंडर फट गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों समेत 7 लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिलेंडर का धमाका इतना तेज था कि करीब एक किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। इस जोरदार विस्फोट से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। प्राथमिक सूचना के आधार पर मकान में गर्म पानी के लिए गैस गीजर लगाए हुए थे। गैस गीजर में लगे सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।

जिस घर में यह धमाका हुआ है, उसके आसपास के घरों को भी नुकसान पहुँचा है। इस मकान की दीवार और छत गिर गई। वहीं आसपास के मकानों की दीवार भी गिर गई। पड़ोस में एक कार भी खड़ी हुई थी, जो धमाके के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।