राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में डेंगू (Dengue) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह में सितंबर की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। सितंबर में डेंगू के कुल 693 मामले दर्ज किए गए, जबकि 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 321 नए मामले दर्ज हुए है। इस वर्ष यह आंकड़ा 1,258 तक पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में पिछले 45 दिनों में 950 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मुताबिक, राजधानी में इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। 2015 में, राजधानी में अकेले अक्टूबर महीने में डेंगू के 10,600 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में यह 1996 के बाद सबसे खराब आंकड़ा था।