भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा एकदिवसीय (2nd ODI) मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला गया। जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर (winning the toss) पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 278 रन बनाए। भारत ने 279 रन के टारगेट को 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मैन ऑफ द मैच (man of the Match) चुना गया। उन्होंने 111 गेंदों पर 113 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही यह श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। आखिरी मैच राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मंगलवार (11 अक्टूबर) को खेला जाएगा।