
आज पूरे विश्व भर में विजयादशमी और दशहरा (Vijayadashami and Dussehra) का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इस दिन सुबह में शस्त्र पूजा की जाती है। यह शस्त्र माँ दुर्गा की शक्ति का प्रतीक होते हैं, जिनका उद्देश्य सत्य और धर्म की रक्षा करना है। आज विजयादशमी के अवसर पर शाम के समय में रावण का दहन करते हैं और खुशियाँ मनाते हैं। देशभर में दशहरा के मेले का आयोजन होता है। इस दिन बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएँ सभी नए कपड़े पहनते हैं और इस त्योहार का बड़े उत्सव से मनाते हैं। इस अवसर पर शमी के पेड़ की पूजा करने की भी परंपरा है। जहाँ-जहाँ पर माँ दुर्गा की प्रतिमाएं रखी गई हैं, वहाँ-वहाँ पर दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।