उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) के औराई कोतवाली (aurai kotwali) से कुछ दूर नरथुआं स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब 8 बजे आग लग गई। यह आग आरती के समय लगी है। इस हादसे में 67 लोग झुलस गए। अब तक तीन बच्चे समेत पाँच लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की पुष्टि भदोही डीएम गौरांग राठी ने की है। वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करीब 20 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में अंकुश सोनी (10), जया देवी (45), आरती चौबे (48), हर्ष वर्धन (8) और नवीन (10) शामिल है। मृतक अंकुश का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया है। एसआईटी टीम की जाँच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन लाइट के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।