![Screenshot_1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot_1.jpg)
Mother and Daughter Murder गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानी सादिकनगर (Sihani Sadiqnagar) गांव में शुक्रवार को एक घर में डबल मर्डर (double murder) की खबर से सनसनी फैल गई हैं। सादिकनगर गांव में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक ने कथित तौर पर फावड़े से काटकर पत्नी और नाबालिग बेटी की बेहरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी बाहर से घर की कुंडी लगाकर फरार हो गया। हत्या के करीब सात घंटे बाद उसने अपने एक परिचित को घटना के बारे में बताया, जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
नंदग्राम थाना (Nandgram Police) पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भिजवाकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी अनैतिक कार्य (immoral act) में लिप्त है, इसलिए उसने उसे मार डाला, जबकि विरोध करने पर बेटी भी मां का साथ देती थी, लिहाजा उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
सिहानी सादिकनगर निवासी संजय पाल ई-रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका चलाता है। उसके परिवार में 17 वर्षीय बेटे कुनाल के अलावा पत्नी रेखा और 15 वर्षीय बेटी ताशू थी। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कुनाल, फर्स्ट फ्लोर पर संजय तथा सेकेंड फ्लोर पर रेखा अपनी बेटी ताशू के साथ रहती थी। अक्सर विवाद रहने के चलते पति-पत्नी एक ही मकान में अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे। बुधवार देर रात संजय का पत्नी रेखा से विवाद हो गया। काफी देर तक कहासुनी होने के बाद संजय फर्स्ट फ्लोर पर अपने कमरे में और रेखा सेकेंड फ्लोर पर अपने कमरे में सोने चली गई, जबकि ताशू सेकेंड फ्लोर की छत पर सोने चली गई। तड़के करीब चार बजे संजय ने पत्नी के कमरे में जाकर उसे जगाया और खेल खत्म करने की बात कहते हुए उसकी गर्दन और चेहरे पर फावड़े से ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद संजय छत पर बेटी के पास गया और सोते समय गर्दन पर फावड़े से कई वार कर उसकी भी हत्या कर दी।