![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/09/7-20-696x497.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Fast bowler Jasprit Bumrah) चोट की वजह से साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके पीठ में दर्द की शिकायत की वजह से वह पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। आज ही चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को इस सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए बुमराह की जगह टीम में जगह दी है। इससे पहले, बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आई थी कि बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।