शादी की रस्मों के बीच ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली तस्वीर आई सामने

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को बॉलीवुड (Bollywood) का यह स्टार कपल दिल्ली में अपनी शादी करने के लिए एक साथ मुंबई से निकला था। अली फजल और ऋचा चड्ढा (Ali Fazal and Richa Chadha) अपनी शादी का पूरा समारोह दिल्ली में करेंगे। शादी की तैयारियों के बीच कपल की पहली तस्वीर सामने आ गई हैं, जिसमें अली फजल और ऋचा चड्ढा बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इन दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने ढाई साल पहले इस बात की घोषणा की थी कि वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब यह दोनों अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मना रहे हैं। ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और तस्वीरें सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों में वे बेहद प्यारे लग रहे हैं। और ये तस्वीर इनके प्यार की एक गवाही हैं। अली फज़ल, अबू जानी और संदीप खोसला के जोड़े में और ऋचा चड्ढा राहुल मिश्रा के कस्टम मेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।