आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन

आज शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) का पाँचवा दिन है। आज माँ दुर्गा (Maa Durga) के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता (Skandmata) की आराधना की जा रही है। नवरात्रि में स्कंदमाता यह स्वरूप नारी शक्ति और मातृ शक्ति का सजीव चरित्र माना जाता है। श्रीगणेश देवी स्कंदमाता के मानस पुत्र हैं और कार्तिकेय उनके गर्भ से पैदा हुए हैं। कार्तिकेय ने ही राक्षस तारकासुर का वध किया था।

काशी में देवी स्कंदमाता का मंदिर जैतपुरा स्थित वागेश्वरी देवी मंदिर के परिसर में है। सिर्फ नवरात्रि में ही पूरे दिन देवी का मंदिर खुला रहता है। इसके अलावा अन्य दिनों में पूर्वाह्न के बाद ही देवी मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं।