
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में देवी रोड स्थित समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यालय को खाली कराने के बाद कल देर शाम जिला पंचायत ने इस भवन पर बुलडोजर (bulldozer) चला दिया। देखते ही देखते जिला पंचायत की देखरेख में पूरा भवन जमींदोज कर दिया गया। ये भवन और भूमि जिला पंचायत की है, जिसे बीते दिनों लीज निरस्त करने के बाद सपा से खाली करा लिया गया था। अब यहां कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी है।
आपको बता दें, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने नौ सितंबर को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को दो दिन में भवन खाली कराने का नोटिस दिया था। 12 सितंबर की शाम तक जब कार्यालय खाली नहीं हुआ तो अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पंहुंचे थे।