उत्तर प्रदेश के धौलपुर जिले में मकान गिरा, 4 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के धौलपुर जिले (Dholpur District) के मनियाँ कस्बे में देर रात एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के गिर जाने से कमरे में मौजूद महिला सहित 5 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए देर रात को मनियां अस्पताल लाया गया। जहाँ 4 मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। जबकि इस हादसे में घायल मां और उसकी एक बेटी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस हादसे को लेकर पीड़ित प्रमोद पुत्र हरबिलास निवासी कैलाश पुरा ने बताया कि अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ मनियां कस्बे में किराए के मकान में रह रहे थे। हलवाई का काम करने की वजह से देर रात को कस्बे में पुआं बनाने गए थे। इसी बीच रात 2:30 बजे पड़ोस में रहने वाले युवक ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मकान से 5 बच्चे और पत्नी को बाहर निकाला, जिन्हें लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने 4 बच्चों को मृत घोषित कर दिया।