देश में दिल्ली समेंत 8 राज्यों में पीआईएफ के ठिकानों पर छापेमारी

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर एक बार फिर से एक्शन हुआ है। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) समेत 8 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र (Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Gujarat, Assam, Karnataka, Delhi and Maharashtra) समेत कुल 8 राज्यों में स्टेट पुलिस छापेमारी कर रही है। आज तड़के सुबह छापेमारी के दौरान देशभर में पीएफआई के 172 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एनआईए-ईडी ने मिलकर पीएफआई पर देश के 15 राज्यों में 96 जगहों पर रेड मारी थी और उसके करीब 100 से अधिक वर्कर्स को गिरफ्तार किया था।