
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा मैच कल हैदराबाद (Hyderabad) में खेला गया। भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। इश रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। डेनियल सैम्स गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर कोहली (Kohli) ने छक्का लगाया। हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर कोहली फिंच को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक रन लिया। आखिरी तीन गेंदों पर भारत को चार रन की जरूरत थी। वहीं, चौथी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर सैम्स ने वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद हार्दिक के बल्ले से लगकर थर्ड मैन पर चार रन के लिए चली गई। इस तरह भारत ने एक गेंद रहते जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को मिला और मैन ऑफ द श्रृंखला अक्षर पटेल को मिला।