भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मुकबले में इंग्लैंड टीम (England team) को 88 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, भारतीय टीम ने 23 साल बाद अंग्रेजों को उसी के घर में किसी एकदिवसीय सीरीज में शिकस्त दी है। आपको बता दें कि इससे पहले साल 1999 में भारत को अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में 2-1 से जीत मिली थी।

वहीं, इस सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच पर होगी। जिसमे जीत दर्ज कर महिलाओं की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से इंग्लैंड को शिकस्त देने के इरादे से उतरेगी। तीसरा मैच शनिवार यानी 24 सितंबर को खेला जाना है।