
ड्रग्स केस (Drug Case) में आर्यन खान (Aaryan khan) का नाम आने से लेकर उसकी गिरफ्तारी और जमानत तक, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के परिवार को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं। हालांकि इस बारे में अब तक शाहरुख खान या उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस विषय में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की थी। अब मां गौरी खान (Gauri Khan) ने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तार पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। टीवी शो ‘कॉपी विद करण 7’ (Coffee with Karan 7) के सेट पर गौरी खान ने कहा कि उनके और उनके परिवार के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। गौरी खान ने कहां
शो के होस्ट करण जौहर ने पूछा, ‘हम सब जानते हैं कि यह आर्यन के लिए मुश्किल समय रहा हैं और आप सभी इन हालात में मजबूती से उभरे हैं। मैं आपको एक मां के रूप में जानता हूं। हम एक ही परिवार के सदस्य हैं और मैं भी इसी परिवार का सदस्य हूं। गौरी इस पर आप कुछ कहेंगी।